स्वच्छ दुर्गा समिति पंडाल को मिलेगा इनाम

रायगढ़। रायगढ़ में सप्तमी से दशमी तक मां दुर्गा के पंडालों में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इससे शहर में काफी भीड़ हो जाती है, जिसके कारण कई दुर्गा उत्सव समिति साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते। इसे लेकर नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी ने एडवाइजरी जारी की है।

इसमें कई बातों का ध्यान रखते हुए पंडालों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही गई है। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत प्रतियोगिता को लेकर उन्होंने कहा है कि जो भी दुर्गा समितियां पंडालों में स्वच्छता का ध्यान रखेंगी।

उन समिति पंडालों के लिए अंक निर्धारित किए जाएंगे। इसी आधार पर शहर की दुर्गा उत्सव समिति को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चुना जाएगा और पंडाल के पदाधिकारियों और सदस्यों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *