हॉस्‍टल में स्‍टाफ नर्स की संदिग्ध मौत, मेडिकल कॉलेज में थी तैनात

यूपी। शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में सोमवार स्टाफ नर्स की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई। नर्स का कमरा अंदर से बंद था और शव बिस्तर पर पड़ा था। कमरे में एनेस्थीसिया की शीशी और सिरिंज बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि नर्स ने इंजेक्शन की ओवरडोज ले ली, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

खुटार के नारायणपुर की आरती देवल पिछले दो वर्षों से बतौर स्टाफ नर्स वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में तैनात थी। आरती हॉस्टल के कमरे नंबर 44 में अकेली रहती थी। सोमवार सुबह पिता महेश देवल ने आरती को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद महेश ने हॉस्टल वार्डन शिवानी को फोन किया। शिवानी ने महेश को बताया कि आरती के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं मिला।

महेश अपने परिवार के साथ सोमवार दोपहर वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तब तक पुलिस बुला ली गई थी। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो बिस्तर पर आरती की लाश मिली। महेश और परिवार के अन्य सदस्य शव देख फूट फूटकर रो पड़े। वहीं, एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि कमरे से एनेस्थीसिया की शीशी और सिरिंज मिला है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरती की मौत के साथ उसके परिवार का सपना भी टूट गया। पिता महेश देवल ने बताया कि वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में तीन साल पढ़ाई के बाद दो साल नौकरी का अनुभव लेकर आरती सरकारी जॉब के लिए प्रयासरत थी। आरती के सहकर्मी और हॉस्टल में रहने वाली अन्य युवितयां भी उसकी मौत पर हैरान हैं। उन्होंने बताया कि आरती हमेशा दूसरों की मदद करती थी। उसकी अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *