कोरबा. ग्राम पंचायत बांगो की महिला सचिव सुषमा खुसरो 22 साल के मौत की जांच पुलिस कर रही है. सचिव की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन सुषमा की मां को आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या हुई है. इस घटना में सुषमा का पति शामिल हो सकता है, इसकी भी आशंका मृतक की मां ने व्यक्त किया है.
हालांकि पुलिस अभी सुषमा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का पता लग सकता है. दो दिन पहले मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे सुषमा की जल हुई लाश उसके गोकुल नगर खरमोरा स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के मकान में मिली थी. सुषमा ने परिवार को बिना बनाए अभिनेक आदिले संग ब्याह रचा ली थी. दोनों एक साथ रहते थे.