सक्ति– 29 अक्टूबर को ग्राम भीठी में ग्रामीणों को छ. ग.प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महिला एवं युवती संगठन सरगुजा अम्बिकापुर इकाई के द्वारा कपड़े,बिस्किट,एवं पटाखे बांटे गए। वहां पर लगभग 200-250 की संख्या में बच्चे- बड़े एवम महिलाएं उपश्थित थी, जिन्होंने इसका लाभ लिया । इस कार्यक्रम को संपादित करने में सिया अग्रवाल,मंजू गोयल,सरोज गोयल, शुभी गोयल,प्रियल अग्रवाल, सुभाष गोयल,अनिल अग्रवाल, टीटू अग्रवाल, आयुष अग्रवाल एवं युवती संगठन की पूरी टीम ने बढ़चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।