सुपर दादी का वीडियो आईपीएस ने किया शेयर, सिर पर फोड़ी मटकी

रायपुर। सोशल मीडिया पर दही हांडी प्रतियोगिता का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक वृद्ध महिला, महिलाओं के झुंड के ऊपर चढ़कर बड़ी आसानी से मटकी फोड़ देती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. लोग वृद्ध महिला को सुपर दादी बुला रहे हैं. ये वीडियो ट्विटर पर IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.

https://twitter.com/ipskabra/status/1560966268429410304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1560966268429410304%7Ctwgr%5E9d74271b91e5a93271e340642fa55d95dd7a3f66%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fsuper-grandmothers-video-was-shared-by-ips-the-pot-was-broken-on-the-head-1496686

बताया जा रहा है कि वीडियो जन्माष्टमी के दिन का है. जन्माष्टमी के दिन दही हांडी का आयोजन किया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है की सुपर दादी ने नारंगी रंग की साड़ी पहनी हुई है. और बड़ी आसानी से वो पिरामिड पर चढ़ती हैं और एक बार में ही अपने सिर के जरिये मटकी को फोड़ देती है. वीडियो में पिरामिड भी औरतों ने ही बनाया हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा, “बेजोड़ दादी”.

शेयर किये जाने के बाद से वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. खबर लिखे जाने से अब तक इस वीडियो को 2.3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लगभग 12,000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर दादी की तारीफ की. विनय नाम के एक यूजर ने लिखा, “उम्र सिर्फ एक नंबर है. उम्र को अपना दुश्मन बनने से रोकें. जहां चाह, वहां राह”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *