बचेली परियोजना केंद्रीय भंडार में पदस्थ सुखवीर सिंह चौहान वरिष्ठ सहायक ग्रेड। के सुपुत्र विवेक सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में आयोजित यूपीएससी/सीडीएस/इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हुए प्रयागराज(यूपी) में सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के अंतर्गत साक्षात्कार में शामिल होते हुए ऑल इंडिया प्रविणय सूची में पांचवा स्थान प्राप्त कर।माता पिता तथा बचेली नगर एवं परियोजना परिवार को गौरांवित किया है।गया(बिहार) में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में दो साल के प्रशिक्षण के उपरांत भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद को सुशोभित करते हुए राष्ट्र के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।माता पिता तथा समस्त बचेली नगर परिवार आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।केंद्रीय विद्यालय बचेली से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद बीटेक(मेकेनिकल)गीतम इंस्टीट्यूट वैजाग से डिग्री प्राप्त कर इस कठिन लक्ष्य को हासिल किया।विवेक सिंह चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार विशेषकर अपनी मां और गुरुजनों को समर्पित किया है।विवेक सिंह चौहान का मानना है की किसी भी लक्ष्य को हासिल करना कठिन नहीं होता इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत अति आवश्यक है।आपने बताया की इस प्रकार की परीक्षा में सफलता के लिए स्वस्थ शरीर और कड़ी मेहनत तथा खेल के मैदान से जुड़े रहना जरूरी है जिसका हर छात्र को स्वंय ध्यान रखना होगा।