सुजीत सिंह बैस क्षत्रिय समाज को संगठित करने में भरपूर योगदान

सुजीत सिंह बैस क्षत्रिय परिवार के लाडले गीदम नगर के गौरव जो सरलता, व्यवहरिकता हिंदुत्व के लिए सक्रियत धार्मिक सामाजिक जनसेवा कार्य के लिए गीदम नगर मे जाना माना नाम है सुजीत सिँह बैस वर्तमान में व्यापारी संघ अध्यक्ष है 4 वर्षों तक उपाध्यक्ष रह कर व्यापारी संघ को दशा और दिशा दे कर मजबूत करने में अहम भूमिका रही। नेशनल डिबेट कॉम्पटीशन का विनर रह चुके सुजीत अच्छे वक्ता भी है। विश्वहिंदू परिषद में प्रखंड ओर जिला के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाहन कर चुके है। गीदम नगर में रामनवमी को धूमधाम से मनाने की शुरुवात 2012 में विश्व हिंदू परिषद की इन्ही की टीम ने की थी।आज रामनवमी के पर्व गीदम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। रामजन्मोत्सव समिति में आज भी महत्वपूर्ण भूमिका में सुजीत का नाम होता है।


क्षत्रिय समाज को संगठित करने में भरपूर योगदान रहा है।
वर्तमान सभी दायित्वों के साथ बीजेपी के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य कर रहे है।
शोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में सुजीत सिंह बैस सक्रिय रहते है और अपने पोस्टों को लेकर काफी चर्चित रहते हैं।
लता उसेंडी जी के प्रचार में और सरोज पांडे जी के प्रचार में पूरी निष्ठा से कार्य किया।

सुजीत सिंह बैस ने जीत की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए कहा मोदी जी के देश विकास के कार्य कर रहे उनकी जीत तय। 400 सीट में सगुन की 11 सीट राम जी के ननिहाल यानी छतीसगढ़ से मिलने बाली है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *