सकती- अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति में जहां डायबिटीज शुगर पेशेंट को आलू इत्यादि के सेवन से मना किया जाता है, तो वहीं कृषि तकनीक ने भी आज इतना अधिक आगे बढ़कर काम किया है जिससे डायबिटीज पेशेंट को आलू के सेवन से होने वाली परेशानियों को देखते हुए शुगर फ्री आलू का उत्पादन किया गया है, तथा शक्ति शहर के सुनील ट्रेडर्स के संचालक सुरेश कृपलानी ने बताया कि शुगर फ्री पहाड़ी आलू डायबिटीज़ एवं शुगर पेशेंट के लिए कोई नुकसान देह नहीं है, एवं सामान्य डाइट की तरह वे इस शुगर फ्री आलू को खा सकते हैं, सुरेश कृपलानी ने बताया कि शुगर फ्री आलू शक्ति शहर के विभिन्न किराना दुकानों में उपलब्ध है, जिसमें प्रमुख रूप से सुनील ट्रेडर्स स्टेशन रोड, सुनील ट्रेडर्स बाराद्वार रोड नया बस स्टैंड के सामने, श्री कृष्ण अनिल कुमार बुधवारी बाजार एवं अशोक सेल्स सुपर बाजार स्टेशन रोड शक्ति से यह शुगर फ्री आलू प्राप्त किया जा सकता है, उल्लेखित हो कि सुनील ट्रेडर्स द्वारा समय-समय पर आम नागरिकों का ध्यान में रखते हुए आलू प्याज की विशेष रेंज बड़े महानगरों की तरह ग्राहकों को उपलब्ध करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल की जाती है तथा विगत वर्षों सुनील ट्रेडर्स द्वारा प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए विदेश की प्याज शक्ति में मंगवाई गई थी तथा इस प्याज की डिमांड भी काफी थी, वही आलू प्याज के व्यापार में सुनील ट्रेडर्स पूरे जिले सहित कई जिलों में एक प्रतिष्ठित नाम है, जहां क्वालिटी के साथ-साथ मूल्य भी उचित मिलता है, तथा यहां थोक एवं चिल्लर व्यापारियों की भीड़ लगी रहती है