दंतेवाड़ा जिला मे अखिल भारतीय महासभा वीरांगना प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार बस्तर संभाग प्रमुख वंदना भदौरिया के मार्गदर्शन मे जिलाध्यक्ष शेफाली भदौरिया की अध्यक्षता मे वीरांगनाओ का दिवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमे बच्चों और वीरांगनाओ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये खेल प्रतियोगिता भी हुई तातपश्चात् पदाधिकारियों का उदबोधन और वीरांगनाओ का परिचय हुआ बस्तर संभग प्रमुख वंदना भदौरिया ने सफल आयोजन के लिए दंतेवाड़ा टीम को बधाई और शुभकामनायें दी बस्तर संभाग प्रमुख किरण भदौरिया ने जिलाध्यक्ष शेफाती और समस्त टीम के मेन्ट की सराहना करते कहा आने वाले समय मे दंतेवाड़ा और मजबूत होंगी दंतेवाड़ा वीरांगना टीम पुरे राज्य मे अपनी मजबूत टीम का परचम लहरएगी वीरांगनाओ ने भोजन करते हुए टीम मजबूती के लिए चर्चा की
