रायगढ़। पुसौर नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को नगरीय प्रशासन विभाग ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। मालाकार पर आरोप है कि जल आवर्धन पंप हाउस के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण कार्य में बिना कार्य हुए राशि का भुगतान किया गया।
इसके अलावा कई गड़बड़ियों के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में गुरुवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की का पत्र जारी कर मालाकार को निलंबित किया गया और उन्हें जेडी कार्यालय बिलासपुर में अटैच किया गया है। पिछले हफ्ते ही नगर पंचायत के सब इंजीनियर मालाकार को हटाकर नगर पंचायत में हाऊसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर गजेन्द्र साहू को प्रभार देने का आदेश कलेक्टर ने दिया था।