तिल्दा नेवरा | अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन की मांग की है | अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तिल्दा भवन नहीं होने के कारण तहसील कार्यालय के एक भाग में संचालित है | अधिवक्ता संघ ने भवन की मांग करते हुए बताया की ख.न. 812/2 का भाग वर्तमान में सब्जी मंडी, गोयल फ्रुड्स के बीच की रिक्त भूमि लगभग 05 एकड़ है, जो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन हेतू उपयुक्त है | वहीँ उक्त भूमि के समीप ही तहसील कार्यालय , व्यवहार न्यायालय व नगर पालिका परिषद कार्यालय स्थापित एवं संचालित है | आम नागरिकों एवं अधिवक्ताओं तथा अधिकारियों की सुविधा की दृष्टि से उक्त स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन निर्माण किया जाना उचित व उपयुक्त है |