सक्ती- गोपाल जी महाप्रभु एवं माँ चंद्रहासिनी देवी सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर द्वारा स्थापित व संचालित सीबीएसई विद्यालय चंद्रहासिनी विद्यापीठ में सोमवार 06 दिसम्बर को विद्यालय छात्रसंघ चुनाव में चयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह उल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर जागृति प्रभाकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के रूप में संस्था के प्रबंधक गोविंद अग्रवाल, डायरेक्टर पूनम अग्रवाल, नीलाम्बर देवांगन, शरद अग्रवाल, श्यामसुंदर देवांगन, रणजीत दास वैष्णव, अजित पांडेय उपस्थित रहे।

विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की जानकारी बच्चों को दी गयी, इस विषय पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को लोकतांत्रिक व चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी मिलती है। यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है। चयनित छात्र प्रतिनिधियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया, विद्यालय के चार हाउस निश्चय, शक्ती, सिद्धान्त व विश्वास हाउस के कैप्टन का चयन मतदान द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी द्वारा शपथ पत्र पढ़कर व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा दोहराकर कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बनने की सपथ दिलाई गई।नकार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
संस्था के प्रबंधक व डायरेक्टर जी ने इस आयोजन पर सभी को हार्दिक बधाई ज्ञापित किया।