छज्जा गिरने से दबा स्टूडेंट, निर्माणाधीन मकान में मौत

बलरामपुर। जिले के शारदापुर गांव से हृदय विदारक से घटना सामने आई है. स्कूल में अध्ययनरत छात्र मध्यान्ह भोजन के दौरान खेलते-खेलते बगल में निर्माणाधीन मकान में चला गया था, जहां छज्जा के अचानक गिरने से चपेट में आकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया.

घटना शारदापुर गांव के खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला की है, जहां अध्ययनरत छठवीं कक्षा का छात्र आलोक कुमार पिता रमेश देवांगन मध्याह्न भोजन अवकाश के दौरान खेलते-खेलते स्कूल परिसर के पीछे निर्माणाधीन भवन में पहुंच गया. इसी दौरान छज्जा गिरने से उसके नीचे आलोक दब गया. इसकी सूचना अन्य बच्चों द्वारा दिए जाने पर स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे, जहां आलोक खून से लथपथ मलबे में दबा मिला.

शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *