बरतोरी स्थीत विकास मेटालीक एंड एनर्जी द्वारा मजदूरों के मांगो को पुरा करने पर हड़ताल खत्म 

तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मोल्डिंग इस्पात कर्मचारी यूनियन (इंटक)के बैनर तले चिंतामणि डोंगरे जी के मार्गदर्शन में। इंटक मजदूर नेता दिलीप कुमार वर्मा खम्हरीया वाले के नेतृत्व में। आज मंगलवार 23 अगस्त से विकाश मेटालिक्स एंड एनर्जी बरतोरी तिल्दा मे हो रही अनिश्चित कालीन हड़ताल खत्म।

गौरतलब हो कि यहां के प्लान में प्रबंधन द्वारा के द्वारा मजदूरों को आनावश्यक रूप से निकाले हुए, श्रमिको को वापस काम पर रखने  , पी एफ़ काटने, सी. एल. पी. एल. मेडीकल आदि छुट्टी मुहैय्या कराने, संयंत्र से प्राणघातक जहरीला गैसे बेधडक छोडी जारही उसे बंद करने, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने, कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने आदि जैसे मांग को लेकर। आज 23 अगस्त को सुबह 7 बजे से यहां अनिश्चित काल के लिए हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जारहा था । जो की प्रबंधन द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी पर, चूंकि प्लांट अभी नया चालु हुआ है। अत : दो माह का समय मांगा गया है। बाकी सभी को पूरी कीये जाने के बाद हडता को खत्म कर दिया गया है। यह जानकारी इंटक के अध्यक्ष दीलीप वर्मा ने दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *