अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 33 वाहन सीज, लाखों का जुर्माना और FIR दर्ज

नोएडा: जनपद में अवैध खनन और उपखनिज के गैरकानूनी परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम के निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार के मार्गदर्शन में खनन विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दिसंबर माह 2025 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जांच और प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2025 के दौरान जेवर, दादरी, दनकौर, कासना सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से उपखनिज का परिवहन करते हुए कुल 33 वाहनों को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को संबंधित थानों में निरुद्ध किया गया है।

इस दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 12 लाख 39 हजार 730 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिसकी वसूली भी सुनिश्चित की गई। इसके अलावा नए वर्ष की शुरुआत में भी प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी। 2 जनवरी 2026 को डिप्टी कलेक्टर गौतम बुद्ध नगर, तहसीलदार दादरी एवं खान अधिकारी गौतम बुद्ध नगर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील दादरी के ग्राम रायपुर खादर स्थित खनन पट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान नदी की जलधारा में अवैध खनन के स्पष्ट साक्ष्य पाए गए, जो पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों के लिए गंभीर खतरा माने जा रहे हैं। जांच में दोष सिद्ध होने पर संबंधित खनन पट्टा क्षेत्र में नियमों के उल्लंघन के चलते 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन न केवल राजस्व की हानि करता है, बल्कि पर्यावरण संतुलन को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने खनन कारोबार से जुड़े लोगों को चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर कोई ढील नहीं दी जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *