बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपने डांस से इंटरनेट पर तहलका मचाते रहती हैं. ‘जेलर’ का ‘कावाला’ हो या ‘अरनमनई 4’ का ‘अचाचो’ एक्ट्रेस का हर मूव्स देखने लायक है. वहीं, अब तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक बार फिर ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में अपनी डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन कर रही हैं.
बता दें कि ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘आज की रात’ (Aaj Ki Raat) रिलीज कर दिया है, जिसमें तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस मूव्स से फिल्म की हॉटनेस को बढ़ाती नजर आ रही हैं. इस गाने को मधुबंती बागची ने गाया है और इसे डायनैमिक जोड़ी सचिन-जिगर ने कम्पोज किया है.
‘आज की रात’ गाने की अविश्वसनीय कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने किया है. इस गाने को जैसे ही इसे सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया, तमन्ना भाटिया के फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया.
‘आज की रात’ (Aaj Ki Raat) गाने ने ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की बेसब्री को और तेज कर दिया है. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर और अन्य कलाकार हैं, इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है.