आवारा पशु सड़कों पर,अड़भार नगर पंचायत ने लगाया जुर्माना- अड़भार शहर में प्रशासन के निर्देश पर सड़कों पर रोका छेका अभियान के तहत हो रही घुमंतू पशुओं को व्यवस्थित करने की कार्रवाई, पशु मालिकों पर भी लगा 200-200 सौ रुपये का जुर्माना, जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ आनंद कुमार राय के नेतृत्व में चल रहा अभियान

सक्ति-“छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग एवं शक्ति जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देश पर रोका छेका अभियान के तहत नगर पंचायत अड़भार में भी प्रशासन सख्त है, तथा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने 22 अगस्त 2023 को एक आदेश जारी कर शहर के वार्ड क्रमांक- 01 से 15 तक प्रभारीयो की नियुक्ति कर इस कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने निर्देशित किया गया था, जिसके तहत विकास कुमार देवांगन सफाई दरोगा, मुन्नालाल देवांगन, मनबोध लहरें ,हेमलाल रात्रे, अनिल गर्ग,नारायण वैष्णव एवं किशन टंडन को जिम्मेदारी दी गई थी

तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेश में कहा गया था कि शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने, साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने की दिशा में सभी प्रभारी कर्मचारी सुबह शाम एवं रात्रि समय आवारा घुमंतू पशुओं को रोका छेका अभियान के तहत सड़कों से हटवाने की व्यवस्था करेंगे तथा किसी भी प्रकार की परेशानियां आम आदमी को ना हो इस दिशा में कार्य करेंगे तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रभारीयो ने तत्काल आदेश का पालन करते हुए 3 दिन की अवधि में ही लगभग पांच पशु मालिकों पर दो- 200/-रुपये का जुर्माना सड़कों पर उनके पशुओं के मिलने पर किया है,तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने कहा है कि अभियान के तहत शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा आवारा पशु सड़क पर ना आए एवं पशु मालिक भी अपने पशुओं को सड़कों पर ना छोड़े इस की चिंता करनी चाहिए तथा नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में रोका छेका अभियान पूर्ण रूप से सफल हो रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *