देश में आपातकाल की स्थिति, Shiv Kumar Dahariya ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। नक्सलवाद और आपातकाल जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने मौजूदा सत्ताधारी भाजपा BJP पर निशाना साधा हैं। मीडिया से हुई बातचीत में शिव डहरिया ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, डिप्टी सीएम अरुण साव की याददाश्त बहुत कमजोर है। 15 साल भाजपा सरकार में कई बड़ी नक्सली घटनाएं हुई।

भाजपा सरकार में नक्सली घटनाएं बहुत बढ़ी है। शिव डहरिया ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार में रोजगार के कारण नक्सली घटना कम थी। आपातकाल दिवस मनाये जाने से जुड़े सवाल पर पूर्व मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आपातकाल तो अभी लगा हुआ है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विपक्षियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *