सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवम मंथन हेतु प्रदेश माहेश्वरी सभा अमरकंटक में एकत्रित हुवा

जनसेवा की यह अविरल धारा समाज के जन जन तक पहुँचे यही हमारा प्रयास है- रामरतन
संगठन की सक्रियता की सुगंध सम्पूर्ण राष्ट्र मे फैलती है- नारायण राठी
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा की कार्यकारी मंडल की द्वितीय बैठक का आयोजन अमरकंटक में किया गया। जिसमे प्रदेश भर से पधारे स्वजनों ने भाग लिया।,बिलासपुर जिला माहेश्वरी सभा के आतिथ्य में आयोजित बैठक का शुभारंभ जिला अध्यक्ष डॉ रमेश जी भट्टड़ ने सदस्यों का स्वागत कर किया,सभा को सम्बोधित करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष रामरतन जी मूंधड़ा ने कहा कि हम अपने कार्यों के साथ थोड़ी सी निष्ठा और जोड़ दें तो समाज कल्याण के अनेक कार्य सहजता से पूर्ण कर सकते है, शिक्षा और इनोवेटिव व्यापार के क्षेत्र में जिस तरह के आंकड़े अभी प्राप्त हो रहे हैं उसके अनुसार आनेवाला समय माहेश्वरी युवाओं के लिए अनुकूल है,राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री नारायण राठी ने कहा कि हमारे अग्रजों ने हमे समाज संगठन रूपी विशाल ग्राउंड दिया है। हमारा प्रयास उसे मजबूत बनाना है, समाज ने आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से छत्तीसगढ़ अंचल में सुदूर निवासरत समाज बंधुओं से अपने सहयोगी साथियों के माध्यम से जीवंत संपर्क बनाए रखा है। आपदा प्रबंधन, जनगणना आदि अनेक कार्यों को निर्धारित समय से पूर्व ही लक्ष्य को प्राप्त कर पूर्ण किया है। यह सब आपसी सहयोग का ही परिणाम है,छतीसगढ़ प्रदेश मंत्री सुरेश मूंधड़ा ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवम कहा कि हमारा लक्ष्य कम आयवर्ग के सदस्यों को विभिन्न माध्यमों से समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। जिस कार्य की अपेक्षा में समाज ने हमे चुन कर यहां भेजा है। हमे उन दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मदारी से करना चाहिए,पूरे आयोजन में विशेष–बैठक में कुनकुरी, जगदलपुर, कोंडागांव आदि दूरस्थ अंचल से पधारे सदस्यों ने दूरी को दरकिनार करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थिति प्रदान की,सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता, वरिष्ठ सदस्यों एवं हमारे मार्गदर्शकों ने अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए अपनी उपस्थिति प्रदान की। जिनकी उपस्थिति एवं सक्रियता से सभी का मनोबल बढ़ा, बिलासपुर जिले के सभी महासभा कार्यकारी मंडल सदस्यों की उपस्थिति,माहेश्वरी सभा भाटापारा के अध्यक्ष शिव दम्माणी, सचिव राजेश झंवर, कृष्ण कुमार मूंधड़ा, विनोद मूंधड़ा का पूरे प्रवास के दौरान सक्रियता एवं कार्य संचालन में सहयोग, जिलाध्यक्ष डॉ रमेश भट्टर का सीमित कार्यकर्ताओं के साथ कुशल प्रबंधन,युवा साथी शिवम मूंधड़ा पुत्र  श्याम रतन मूंधड़ा भाटापारा ने सतत सहज सेवा एवं सरलता से कार्य सम्पादन में सहयोग प्रदान किया, सभी 6 जिला अध्यक्ष की उपस्थिति,महेश सेवा निधि ट्रस्ट के 3 पदाधिकारियों की उपस्थिति,आयोजकों ने अतिथि सदस्यों के लिए सूंदर व्यवस्था की और उपस्थित सदस्यों की सक्रियता, हर कार्यक्रम में पूरे मन, जोश से उपस्थिति संख्या बल को कई गुना करके दिखा रही थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *