तिल्दा नेवरा प्रदेश संगठन अध्यक्ष आनंद निषाद जी के आदेशा अनुसार रायपुर जिला महिला समिति द्वारा 20 वां राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन “आशीर्वाद भवन” महिला थाना के पीछे बैरन बाजार रायपुर में किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी निषाद बंधु अध्यक्ष आदित्य भक्त के द्वारा दी गई कि
इस कार्यक्रम में समाज के विवाह योग्य युवक-युवती, सामाजिक या कानूनी विवाह विच्छेद हुए, विधवा विधुर या दिव्यांग युवक-युवती भाग ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के ऐसे प्रतिभा सम्मानित होंगे जिन्होंने समाज को गौरवान्वित किया है।
इस मंच में “बंधना” नामक वैवाहिक पत्रिका और छत्तीसगढ़ निषाद समाज का “बिलासा कैलेंडर” का विमोचन किया जाएगा.
बंधना “‘पत्रिका में बहुत से शिक्षित , गृह कार्य में दक्ष , नौकरी पेशा युवतियां तथा शिक्षित, नौकरी पेशा ,बिजनेसमैन, युवक युवकों का परिचय व फोटो शामिल है।
बंधना पत्रिका में विधवा विधुर तथा तलाकशुदा वह दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय भी शामिल है।
बंधना पत्रिका देख कर ही खरीदें
19 दिसंबर 2021
आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर
समय 11:00 बजे से
प्रांतीय संगठन के अनुमति अनुसार
स्वागत को आतुर
छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर जिला महिला समिति