श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सर्दी में यह अब तक की सबसे ठंडी रात रही। स्थानीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मुख्तार अहमद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ, श्रीनगर शहर में आज इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में रात का सबसे कम तापमान 7.1 डिग्री, कटरा शहर में 4.1, बटोटे में 2.8, बनिहाल में 3.7 और भद्रवाह में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग द्वारा 20 जनवरी तक ठंडे, सूखे मौसम का पूर्वानुमान लगाने के कारण, कश्मीर में लोगों के बीच आने वाले महीनों में सूखे का खतरा चिंता का कारण बन गया है। यह डर इस बात से और बढ़ गया है कि ‘चिल्लई कलां’ नाम की 40 दिन की कड़ी सर्दी का समय, जो 21 दिसंबर को शुरू हुआ था, 30 जनवरी को खत्म होगा। इस 40 दिन की अवधि में होने वाली भारी बर्फबारी ही पहाड़ों में बारहमासी पानी के जलाशयों को भरती है।
फरवरी और मार्च में होने वाली बर्फबारी जल्दी पिघल जाती है और ज्यादा समय तक नहीं रहती। इसलिए, चिल्लई कलां में भारी बर्फबारी न होने से गर्मियों के महीनों में मुसीबत आ जाती है। यह बताना जरूरी है कि इस सर्दी के लगभग आधे समय तक श्रीनगर शहर में इस मौसम की पहली बर्फबारी नहीं हुई है।
गुरुवार को घाटी में साफ आसमान में सर्दियों का हल्का सूरज चमका। साफ धूप वाले दिन के बावजूद, सर्दियों का सूरज घाटी में सुबह को गर्म करने में नाकाम रहा।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *