RAIPUR, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है| इस परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों को उत्साह के साथ तैयारी के लिए तैयारी किए हैं, परीक्षा में तनुजा डहरिया ने 75.71% के साथ प्रथम स्थान, काजल किशन ने द्वितीय स्थान एवं दो विद्यार्थियों ने स्वाति गायकवाड 72.57% एवं कुसुम नायक 72.57% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया|
