खेल, खिलाडिय़ों को अनुशासन और संघर्ष की क्षमता प्रदान करता है : नीता नायक

रायपुर@thethinkmedia.com

श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की राज्य स्तरीय अन्तर महाविद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर ने एवं बालिकाओं के वर्ग में जी.एम.सी.राजनांदगांव ने खिताब पर कब्जा किया। बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बालकों के वर्ग में जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर ने बालाजी मेडिकल कालेज को 3-2 से हराया। जे.एन.एम. के मनीष साहू ने अपने दो मुकाबले जीते। श्री बालाजी के गौतम यदू ने अपना एक मैच जीता। बलिकाओं के वर्ग में जी.एम.सी. राजनांदगांव ने जे.एन.एम. की बालिकाओं को 3-2 से परास्त कर ट्राफी पर कब्जा किया।

फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एस.बी.आई.एम.एस. की एम.डी. नीता नायक थीं। वहीं अध्यक्षता डायरेक्टर नितिन पटेल ने की। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ.मानिक चटर्जी और खिलाडिय़ों की ओर से गौदम यदू ने किया। विश्वविद्यालय की चयन समिति मे डॉ. चटर्जी, अरविंद शर्मा एवं परीविक्षक डॉ. चानन गोयल थीं। इस वर्ष विश्वविद्यालय की टीम अन्तर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा में भाग लेगी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नीता नायक ने सर्वप्रथम सभी खिलाडिय़ों को स्पर्धा में भाग लेने के लिये बधाई दी। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि जीत-हार चलते रहता है। खेल, खिलाडिय़ों को अनुशासन संघर्ष करने की क्षमता प्रदान करता है। हारने वाले आगे और मेहनत करे तो उन्हें जीतने से कोई रोक नहीं सकता। यही श्रेष्ठ खिलाड़ी भावना है। नीता नायक ने बाहर से आये खिलाडिय़ों के साथ-साथ मैनेजर कोच सभी को बधाई दी। स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरूस्कार प्रेरणा वाडकर, भारती आयुर्वेदिक कालेज दुर्ग की छात्रा को दिया गया। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक ऋषद आचार्य एवं निर्णायक आयुषी भाटी, विकास भारतद्वाज एवं आदित्य पारेक थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *