इंदौर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क दुर्घटना में असमय लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां भीषण सड़क दुर्घटना में पिता और दो साल के मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है।
यह दर्दनाक हादसा इंदौर बाईपास का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पिता पुत्र को टक्कर मार दी। पिता बाइक से अपने 2 साल के बेटे को ससुराल से लेकर घर लौट रहा था। हादसे में 2 साल के बेटे कौशल और पिता सुभाष बुंदेला की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। शहर के तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।