यूपी के एटा जिले में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर हैं. शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. मृतकों में एक छह महीने की मासूम भी है.
मंगलवार रात एक ईको कार में करीब 9 लोग सवार थे. यह कार बहुत तेजी से जा रही थी. अचानक कार अनियंत्रित हो गई और एक ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में छह महीने की मासूम बच्ची मिष्ठी, निशांत (10) और नेपाल सिंह (40) की मौत हो गई. नेपाल और निशांत पिता-पुत्र हैं.
हादसे में बाकी के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है.