निर्माण कार्यो में तेजी लाकर तय समय पर पूरा कराएं : कलेक्टर

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिले में प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यो में तेजी से प्रगति लाकर तय समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि निर्माण कार्यो में प्रगति लाने का अभी 3से 4 महीने का उपयुक्त समय है। इस अवधि में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों में तेजी से प्रगति लाएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत अब तक टेंडर हेतु प्रक्रियाधीन कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए नियमित कोर्ट लेकर निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। एसआईआर अंतर्गत मतदाताओं से प्राप्त दावा -आपत्ति की सुनवाई नियमानुसार एवं तय समय पर पूरा करने सभी एईआरओ को निर्देशित किया। उन्होंने एसआईआर कार्य में पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने कहा।

कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि अंतिम 15 दिन ही शेष बचे है धान खरीदी में और इस अवधि में ही बिचौलिये अधिक सक्रिय होते है। बिचौलिये के द्वारा अवैध धान की बिक्री को रोकने कड़ी निगरानी रखें। तहसीलदार एवं मण्डी की टीम लगातार जांच कर सख़्ती से कार्यवाही करें, कहीं. भी अवैध धान की खरीदी न हो। इस दौरान मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री सचिवालय, सीपी ग्राम्स, समय -सीमा से सम्बधित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *