रायपुर रेल मंडल में रेलवे ट्रैक के नीचे केबल/पाइप क्रॉसिंग विषय पर विशेष संरक्षा संगोष्ठी (Special safety Seminar) का आयोजन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 03/06/24 को संरक्षा विभाग के द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे केबल/पाइप क्रॉसिंग के ऊपर विशेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन डब्ल्यू. आर एस कॉलोनी/ रायपुर में किया गया जिसमें दिनांक 19/05/24 को उरकुरा में हुई घटना के संबंध में किया गया, जिसमें CSPDCL, PHED एवं रेलवे की तरफ से रायपुर, बिलासपुर , एवं नागपुर मंडल ने भाग लिया। रेलवे की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक/ रायपुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन/ रायपुर एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा /रायपुर , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर के अलावा सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहे CSPDCL तथा PHED की तरफ से भी उक्त संगोष्ठी में SE, EE, AE एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।


उक्तष संगोष्ठी में रेलवे ट्रैक के नीचे केवल पाइप क्रॉसिंग के ऊपर चर्चा की गई । उक्तअ कार्यक्रम में करीब 200 अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया तथा करीब 70 पर्यवेक्षक ऑनलाइन के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े। मंडल रेल प्रबंधक ने दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने, सही कार्य प्रणाली , सही औजार एवं उपकरण के उपयोग पर जोर दिया। टेक्निकल कार्यों में प्रशिक्षित कर्मचारियों को उपयोग करने की बात संबंधित विभागों को कही गई। अपर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा उरकुरा स्टेशन में हुई दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/टीआरडी ने केवल पुशिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता ने केवल रूट कंप्लीशन डायग्राम एवं ट्रांसमिशन का उपयोग के संबंध में जानकारी दी। वरिष्ठ मंडल अभियंता ने RBCS ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग के बारे में बताया। कार्यवाहक अभियंता/CSPDCL ने रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करने में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया जिसका तुरंत निराकरण मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस पर फील्ड में एक्सपर्ट कंस्ट्रक्शन एवं मैक्सवेल कंपनी द्वारा केबल पुशिंग करने वाले HDD मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा ग्राउंड पर HDD मशीन का लाइव डेमोंसट्रेशन किया गया।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर मंडल रेल प्रबंधक /इंफ्रा तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन ने अहम भूमिका निभाई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *