बता दें कि बीती शाम मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) नजर आए थे. यहां सोनाक्षी नए अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का नया लुक सुर्खियों में छा गया है. बीती शाम रेड कलर की ब्राइट स्टाइलिश ड्रेस पहने नजर आईं. रेड ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने किसी भी तरह की कोई ज्वेलरी कैरी नहीं किया था, इसके साथ अपने बालों को जूड़ा में स्टाइल किया था और लाइट शेड मेकअप से अपना लुक पूरा किया था.
इस न्यू ब्राइड सोनाक्षी सिन्हा ऐसे तो इस लेटेस्ट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक उनके वेडिंग रिसेप्शन लुक के आगे कुछ फीका ही लग रहा था. दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर अपने पति के साथ आई थी. लेकिन इस दौरान उनके माथे पर सिंदूर नजर नहीं आया. जिसके कारण अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
23 जून को हुई है सोनाक्षी-जहीर की शादी
बता दें कि 23 जून को लीगल मैरिज करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने वेडिंग फोटोज के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया था. जिसमें कपल ने बताया था- ‘आज ही के दिन, सात साल पहले (23 जून 2017) को हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का पवित्र रूप देखा और ठान लिया था इसे सहेजकर रखेंगे. आज उसी प्यार ने हमें सभी चुनौतियों को जीतने में हिम्मत दी और रास्ता दिखाया. हमारे दोनों परिवारों और दोनों ईश्वरों के आशीर्वाद से अब हम पति-पत्नी हैं.’