बलरामपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां कुसमी थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा शराब के नशे में धुत था और मामूली विवाद के बाद उसने लाठी, डंडे और लात-घूंसों से अपने पिता को इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी युवक शुक्रवार देर रात शराब के नशे में घर लौटा। घर आते ही उसका अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बेटे ने लाठी और डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब पिता जमीन पर गिर गए, तब भी उसने उन्हें लात-घूंसों से पीटना जारी रखा। घटना के बाद परिवार और पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही कुसमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या था। कुसमी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी युवक नशे में था और गुस्से में उसने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। रेहड़ा गांव में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक पिछले कुछ महीनों से शराब के नशे में अक्सर घर में झगड़ा करता था। कई बार गांव वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।