समाजसेवी सीताराम अग्रवाल हुए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित, 16 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मिली सीताराम अग्रवाल को डॉक्टरेट की उपाधि

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश में दशकों से दीन-दुखियों जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुके राजधानी रायपुर के समाजसेवी सीताराम अग्रवाल को 16 अक्टूबर को भारत देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है, तथा यह उपाधि सीताराम अग्रवाल को समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी योगदान तथा रचनात्मक कार्यों की दिशा में अनुकरणीय पहल के लिए दी गई है, तथा इस अवसर पर सीताराम अग्रवाल ने दिल्ली पहुंचकर यह सम्मान ग्रहण किया, तथा सीताराम अग्रवाल को मिले डॉक्टरेट की उपाधि पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

तो वहीं सीताराम अग्रवाल रायपुर शहर में मेकाहारा के नजदीक वर्षों से संचालित मंगल भवन एवं नया रायपुर में सत्य साईं हॉस्पिटल के सामने स्थित मंगल भवन की संचालन समिति के प्रमुख हैं, तथा उनके कुशल नेतृत्व में मंगल भवन का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आने वाले जरूरतमंदों को रियायती दरों पर भोजन एवं आवास की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा रही है,साथ ही इनके परिवार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी अनुकरणीय पहल करते हुए रायपुर शहर में ही रियायती दरों पर छात्रावास की व्यवस्था एवं उच्च शिक्षा की दिशा में भी एक सकारात्मक पहल प्रारंभ की गई है ,तथा रायपुर के सीताराम अग्रवाल को उनके सेवा कार्यों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी अनेकों मर्तबा प्रत्येक वर्ष राज्य स्थापना के अवसर पर होने वाले अलंकरण समारोह के दौरान नवाजा भी जा चुका है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *