30 दिसंबर की देर शाम मॉर्निंग वॉक पर निकले मुरली अग्रवाल को चक्कर आने पर किया गया था अस्पताल में भर्ती
खरसिया शहर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में शोक की लहर
सक्ती- खरसिया शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता समाज सेवी मुरली अग्रवाल का आज 31 दिसम्बर को निधन हो गया है,बीती रात करीब 11:00 बजे उन्हें हृदयघात आने पर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,मुरली अग्रवाल खरसिया की एक नामी-गिरामी शख्सियत रहे हैं, साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष रहे और समाज के एक प्रमुख स्तंभ रहे हैं,30 दिसम्बर की शाम वे रोजाना की तरह इवनिंग वॉक पर निकले थे कि रास्ते में उनको चक्कर आ गया उनको जब घर ले जाया गया तो वह बेहोशी अवस्था में थे। बाद में डॉक्टर को बुलाया तब तक उनका निधन हो गया था वे मात्र 57 साल के थे । वे स्व लखीराम अग्रवाल के छोटे भाई गजानंद अग्रवाल के बड़े लड़के थे, और अशोक तोता के बड़े भाई थे, उनके निधन की खबर खरसिया में आग की तरह फैल गई और उनके घर में शुभचिंतकों को उनके निधन की खबर लगी तो उन्हें विश्वास ही नही हुआ। उनके निधन से पूरे खरसिया में शोक लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार वे पिछले 10 सालों से प्रतिदिन शाम को 10 किलोमीटर वॉक हुआ करते थे,सरकारी अस्पताल में जहां उनके परिजन मौजूद हैं, वही उनके शुभचिंतकों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है, मुरली अग्रवाल काफी प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय व्यक्ति थे, तथा चाहे समाज का काम, धर्म का क्षेत्र हो, सेवा के काम हो,वे सदैव आगे बढ़कर अपना योगदान देते थे