तेलंगाना में भाजपा परिवार चुनाव प्रचार मैं जूटा भाजपा महिला मोर्चा सोशल मीडिया प्रदेश सह प्रभारी और महिला मोर्चा दंतेवाड़ा जिला महामंत्री किरण भदोरिया ने बताया कि सोशल मीडिया हम सभी बहनों को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए बेहतरीन माध्यम भले ही एक दूसरे से मिले नहीं है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं इसी का लाभ लेते हुए मैं हैदराबाद अपने बेटे के पास आई हुई हूं और यहां भाजपा बहनों से संपर्क किया और जो बहाने प्रचार में घूम रही थी जिला रंगा रेड्डी उनसे मिलकर प्रचार में साथ घूमते हुए कुछ समय व्यतीत किया यहां के माहौल को जानने की कोशिश की भाजपा परिवार चाहे जहां भी चले जाए सभी कार्यकर्ता एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं और अपनापन का एहसास देश भर में कहीं भी चले जाओ होता ही है भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिना जी से मुलाकात हुई और महिला मोर्चा से मिली और साथ में प्रचार में घूमते हुए तब भी बहनों और भाइयों से मिलकर बहुत ही अपनापन का एहसास हुआ और अच्छा लगा अगली बार हमारे मोदी सरकार जरूर से जरूर बनेगी कमल खिलेगा पूरे भारत में कमल खिल के ही रहेगा प्रदेश अध्यक्ष गीता अक्का और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कार्यकर्ता बहनों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए मैं सब आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप करती हूं और भाजपा परिवार के लोग आपस में जुड़े हैं बीजेपी पार्टी नहीं एक परिवार है सभी कार्यकर्ता परिवार की भांति मिलते हैं और सएकता के सूत्र में बंधे हुए हैं सोशल मीडिया का लाभ उन महिलाओं को भी मिल रहा है जो महिलाएं घर से बाहर तो नहीं निकाल पाती लेकिन सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहती हैं उन महिलाओं का भी मैं मिला और उनसे जाना तो उन्होंने यही कहा कि हम घर से बाहर नहीं जाये तो भी घर से सोशल मिडिया द्वारा होनी बात आम जनता तक रख सकते है।