कोरबा। कोरबा में एक रैट स्नेक (धामन सांप) पानी पीने की कोशिश में कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में फंस गया। जिसके बाद वह कई देर तक छटपटाता रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्नेक कैचर ने पहुंचकर सांप को सावधानी से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ा। यह घटना जिले के कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर हुई। रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें स्नेक कैचर अविनाश यादव ने कैन को कैंची से कांटा और सांप को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, सांप कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर एक घर के पास सड़क किनारे कोल्ड ड्रिंक के कैन में फंसा हुआ मिला। वह कैन में फंसा होने के कारण इधर-उधर भाग रहा था, जिससे उसके किसी वाहन की चपेट में आने का खतरा था। मकान मालिक ने तुरंत स्नेक कैचर अविनाश यादव को इसकी सूचना दी। सूचना पर रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसाइटी (RCRS) के अध्यक्ष अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे अपने घर ले आए। वहां, उन्होंने बड़ी सावधानी से कैंची का उपयोग कर कैन को काटा, जिससे सांप का सिर सुरक्षित रूप से बाहर निकल सका।