किरन्दुल– किरन्दुल शा० उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ेनार क्र.02 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अन्तर्गत सक्षम बिटिया अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा एस.एम.डी.सी. एवं अभिभावकों की बैठक ली गई। जिसमें बाल देवो भव छात्रों को अनियमितता, पठन एवं लेखन कौशल पर जोर, कमजोर एवं प्रतिभावान छात्रों के प्रदर्शन एवं बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान को लेकर अभिभावकों से चर्चा एवं आगामी दिनों के कार्यक्रम के बारे में सूचना दिया गया। पालकों को शिक्षा के महत्व पर चर्चा एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित कर नियमित रूप से शाला आने, शिक्षा ग्रहण करने एवं अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। बैठक में एस. एम. डी. सी के अध्यक्ष मीना मण्डावी, उपाध्यक्ष चन्द्रभान राम चौधरी,सदस्य आशिफ सिद्धिकी,संकुल प्राचार्य उमा ठाकुर,शाला प्राचार्य आभा चौहान,संकुल समन्वयक शंकर चौधरी,शिक्षिका लक्ष्मी सुरेश,कविता वर्मा,अंजू साहू,लक्ष्मी नायर एवं समस्त स्टाफ एवं पालक मौजूद रहे।