सीतापुर। बेमौसम हो रही बारिश के साथ पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से लोग कैसे बाहर रह रहे है जिनका घर नहीं है न सर पर छत है। इस बात का जायजा लेने देर रात एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दोनों अधिकारी नया बस स्टैंड,पुराना बस स्टैंड समेत पूरे शहर का भ्रमण किया और ठंड में जो लोग बाहर गली में रहते है। उन जरूरत मंद लोगो को ठंड से बचने के लिए कंबल भी बाटे। इसके बाद एसडीएम स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ उन्होंने पूरे वार्ड का भ्रमण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से मिलकर उपचार के दौरान होने वाली असुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मी एवं मरीज के परिजन उपस्थित थे उन्होनें उनसे भी बातचीत की।