बलौदा बाजार के सभी शासकीय कार्यालय में पसरा सन्नाटा तालाबंदी

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन आज प्रारंभ हो गया तीन दिवसीय आंदोलन का आज कर्मचारियों द्वारा बलौदा बाजार के दशहरा मैदान प्रारंभ हो गया अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन की सुरवात हो गई है मोदी की गारंटी लागू करो के नारे से दशहरा मैदान गूंज रहा था कर्मचारियों अधिकारियों की प्रमुख मांग है कि केंद्र सरकार के समान कर्मचारी एवं पेंशनरों को( डी ए ) महंगाई भत्ता प्रदान किया जाये एरियार्श की राशि जिसे सरकार द्वारा 5 वर्षों से कर्मचारियों को नहीं दिया गया है उसे जीपीएफ खाते में सामायोजित की जाए सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान दिया जाये प्रदेश के लिपिक शिक्षाक स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन वी संगति को दूर करने के लिए पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए आज पर्यंत सहायक शिक्षक एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समय मान वेतनमान नहीं दिया गया जबकि सभी विभागों को दिया जा चुका है इस प्रकार अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शीतलीकरण की जाए प्रदेश में कैशलेस सुविधा लागू की जाए अर्जित अवकाश नदी कारण मध्य प्रदेश की तर्ज पर 300 दिन दिया जाए दैनिक नियमित संविदा कर्मियों को नियमित करने की ठोस नीति बने सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिर्वित 65 वर्ष की जाए इन मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन की राह पर अपने तीसरे चरण के आंदोलन में आज पूरे प्रदेश भर में संख्यनाद कर दिए हैं फेडरेशन के संयोजक एल. एस. ध्रुव ने बताया कि मोदी की गारंटी के साथ मांगों को पूर्ण करने का सरकार द्वारा वादा किया गया था आज 2 साल बीत जाने के बाद भी सरकार कर्मचारियों अधिकारियों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे कर्मचारियों अधिकारियों में आक्रोश व्यक्त हो चुका है इस संबंध में फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज से धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन चालू कर दिया गया आंदोलन के लिए रणनीति बनाई जा चुकी सभी अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन को सफल बनाने के लिए कर्मचारी नेता सभी एकजुट हो चुके हैं 125 मान्यता प्रफ्त और गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के द्वारा उपरोक्त मांगों को लेकर आज से कलम बंद कम बंद आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा सरकार द्वारा निर्णय नहीं लेने की स्थिति में फेडरेशन आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा प्रदेश के अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति प्रदेश में कैशलेस सुविधा दी जाए प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निसर्त लागू करने आदेश जारी किया जाए वर्तमान में 10% सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त सेवा लाभ दिया जाए साथ ही प्रदेश के पंचायत सचिव का शासकीय कारण किया जाए मध्य प्रदेश की तरह प्रदेश में अर्जित अवकाश नगदी कारण 300 दिन की जाए प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए समस्त सेवा लाभ दिया जाए साथ ही प्रदेश के पंचायत सचिव का शासकीकरण किया जाए प्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी अनियमित संविदा कर्मचारी एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का नियमित कारण करते हुए नियमित स्थापना में नियुक्त किया जाए आज के आंदोलन में विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया जिला संयोजक डॉक्टर एलएस ध्रुव जिलाध्यच मनोज कुमार दुबे सुरेश कुमार पैकरा प प्रकाश कुमार तिवारी संतोष साहू कामता जांगड़े विजय साहू अविनाश तिवारी वायल राबात विनोद कुर्रे श्रीमती सरोज बाघमार माखन चंद्राकर रमेश कुमार नेगी संतोष वैष्णव डॉ बी एल ध्रुव लोकेश वर्मा रोशन देवांगन डॉक्टर एस एन उपाध्याय पेखन तोंडे अमित शुक्ला रमाशंकर कंवर सुनील तिवारी एमपी बंदे अजय पांडेय डी एस नेताम मनोज साहू गुहातराम माहेश्वरी रामेश्वरी हरिशंकर जोशी कमलेश धनगर कुजूर लक्ष्मी वर्मा ललिता मिश्रा बालेश्वरी साहू बरसेलाल मंडलेश्वर दीपचंद भारती संजय येदु राजू कुमार तंडे कामता प्रसाद साहू मालिक राम यादव गुलाब घितलाहरे इनूराम वर्मा राजीव तिवारी अजय पांडेय सतीश नायक टीकाराम यादव संतोष रजक कोमल साहू आशीष तिवारी नंदलाल देवांगन शत्रुघन यादव अरुण साहू गजानं तरम कोमल पोडवार भीमसेन जमवंत वर्मा बेनीराम साहू राजकुमार धुरु देवेंद्र साहू चितेश्वर वर्मा मनबोध टंडन पी. के. हिरवानी मंगल धुरु एम. एल. साहू राजेश नेताम पी. आर. धीवर..

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *