बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काफी समय के बाद अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही एक्टर ने रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है. नई फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘पंचायत’ के निर्माता टीवीएफ के साथ हाथ मिलाया है. फिल्म का नाम ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN: Force Of The Forest) है.
बता दें कि ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN: Force Of The Forest) एक लोक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्देशन ‘पंचायत’ फेम दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) करेंगे. फिल्म की घोषणा एक साइनबोर्ड से शुरू हुई जिस पर लिखा था, ‘सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करना सख्त मना है.’ इसके तुरंत बाद, जंगल के बीच में पारंपरिक मशाल लेकर दौड़ता हुआ धोती पहने एक आदमी दिखाई देता है. विहंगम दृष्टि से देखने पर जंगल अचानक जाग उठता है.
इस दिन रिलीज होगी
‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (VVAN: Force Of The Forest) की घोषणा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने लिखा, ‘एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी द्वारा ‘वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ का अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकता.’ यह घोषणा 2024 के छठ के अवसर पर की गई. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म भी अगले साल छठ पर्व के दौरान ही रिलीज होगी. बताया गया कि फिल्म छठ 2025 में रिलीज होगी.
सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में
वहीं, बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म के बारे में तो अभिनेता जान्हवी कपूर के साथ ‘परमसुंदरी’ में नजर आएंगे. हालांकि, अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अभिनेता को आखिरी बार ‘योद्धा’ में देखा गया था.