बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद से ही सबके पसंदीदा कपल बने हुए हैं. हाल ही में ये कपल गोवा में छुट्टियां मनाने पहुंचा है. यहां से वेकेशन की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है.
सामने आए वेकेशन की फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बाहों में भरकर गले लगाया हुआ है. दोनों अपने करीबी दोस्तों के साथ पोज दे रहे हैं. वायरल तस्वीर में दोनों प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. डेनिम आउटफिट में सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी कूल लग रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी प्रिंटेड ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस दिख रही हैं. कपल दोस्तों के साथ काफी खुश हैं.
Sidkiara recent pics with friends 💖@advani_kiara @SidMalhotra #kiaraadvani #War2 #Gamechanger #ToxicTheMovie #Sidkiara pic.twitter.com/K8HJQodRn2
— SF🤷🤷🤷 (@bingo5310) April 29, 2024
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर को हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था. जल्द ही एक्टर मेघना गुलज़ार के साथ एक प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर सकते हैं. दूसरी ओर कियारा आडवाणी एस. शंकर द्वारा निर्देशित और राम चरण स्टारर एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर ‘गेम चेंजर’ के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं.