टेलीविजन इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज भी अपनी खूबसूरती से फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं. एक्ट्रेस 40 साल की हो गईं हैं, लेकिन आज भी वो खूबसूरती के मामले में वैसी ही हैं. उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई उनकी तुलना 20-25 साल की लड़कियों से करता है. एक्ट्रेस ने शानदार फैशन सेंस के हर किसी को काफी इम्प्रेस करती है.
ऑलिव ड्रेस में उनकी कातिलाना मुस्कान ने जीत लिया दिल
बता दें कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो ऑलिव ग्रीन जंपसूट काफी हॉट दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कभी कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं, तो कभी नजरें झुकाए हुए. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को सिंपल लेकिन सोबर और एलिगेंट लुक में देख फैंस एक बार फिर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
एक्ट्रेस की सदाबहार खूबसूरती देखकर फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं. फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, ‘भगवान अगले जन्म में मुझे आपका पार्टनर बनाएं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘श्वेता तिवारी हॉट, हॉट मम्मी.’ वहीं कई ने उन्हें हमेशा की तरह स्टनिंग और खूबसूरत बताया.
इन टीवी सीरियल्स के लिए हैं मशहूर
43 साल की श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के अलावा श्वेता ने ‘परवरिश’, ‘मैं हूं अपराजिता’, ‘बाल वीर’, ‘बेगूसराय’, ‘मेरे पप्पा की दुल्हन’ जैसे हिट शोज में काम किया है. उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र और इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं. सालों से ग्लैमर की दुनिया में सक्रिय श्वेता की खूबसूरती समय के साथ निखरती गई है.