अंचल के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा टेमर वाले महाराज करवायंगे अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान
प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
खरकिया परिवार शक्ति जुटा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियों में
सक्ती-शक्ति शहर के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल द्वारा 28 अगस्त से हटरी चौक स्थित निवास में पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 4 सितंबर तक चलेगी
एवं उक्त श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा टेमर वाले महाराज अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे, खरकिया परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का कथा समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है,एवं 20 सितंबर दिन- मंगलवार को सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का आयोजन हटरी धर्मशाला शक्ति में संपन्न होगा
28 अगस्त को आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन को सफल बनाने में खरकिया परिवार सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल के रमेश कुमार अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष गल्ला किराना व्यापारी संघ, अध्यक्ष एकता पत्रकार संघ शक्ति), महेश कुमार अग्रवाल, गणेश कुमार अग्रवाल(घननु) शिव नारायण अग्रवाल (भोंदी), वेदप्रकाश अग्रवाल (बेदु), सुरेश कुमार अग्रवाल (शीलू), राजकुमार अग्रवाल (राजू) पूर्व अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच शाखा-सक्ती एवं पराग अग्रवाल प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं

खरकिया परिवार शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म आर के कैटल फीड राम मंदिर रोड,नारायणी ट्रेडिंग बाराद्वार रोड, गणेश इलेक्ट्रॉनिक्स झुलकदम रोड,शिव राइस मिल नवापारा,शांति कृषि केंद्र स्टेशन पारा, किसान खाद भंडार स्टेशन पारा,सेठ कनीराम मांगेराम अग्रवाल हटरी चौक एवं एस एन मोटर्स झुलकदम रोड द्वारा यह कथा आयोजन किया जा रहा है
शुभारंभ दिवस 28 अगस्त दिन- रविवार को मंगलाचरण, श्रीमद्भागवत महात्मय, 29 अगस्त को कपिल भागवत चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 30 अगस्त को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार,31 अगस्त को श्री मोहनी चरित्र,बालीवामन,भगवान प्रसंग, राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव, 1 सितंबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 2 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद,रुकमणी मंगल विवाह, 3 सितंबर को श्री सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत व्यास पूजा, श्री सुखदेव विदाई एवं कथा विश्राम होगा, साथ ही अंतिम दिवस 4 सितंबर को गीता पाठ, हवन, पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा

उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजक खरकिया परिवार के सदस्यों ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह 8:00 बजे भव्य कलश यात्रा हटरी चौक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल पहुंचेगी, सेठ कनीराम मांगेराम परिवार की वरिष्ठ सदस्य गीता देवी अग्रवाल ने समस्त नागरिक बंधुओं से इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में कथा श्रवण कर शामिल होने का आग्रह किया है,वही शक्ति शहर के इस प्रतिष्ठित खरकिया परिवार द्वारा आयोजित पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर वृहद रूप से तैयारियां भी की जा रही है,एवं पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा महाराज टेमर वाले अपने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति के साथ कथा वाचन करेंगे