दलदल सिवनी में श्री रामकथा 16 दिसंबर से

रायपुर। 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कथा वाचक आचार्य पंडित युवराज पांडेय (अमलीपदर)गरियाबंद वाले दलदलसिवनी में श्री राम कथा सुनाएंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान दलदलसिवनी में होगा। 16 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 17 दिसंबर बुधवार को कामदेव दहन , शिव विवाह के साथ संपन्न होगा।

18 दिसंबर को बाल लीला और राम जानकी विवाह, 19 दिसंबर को राम-सीता वन गमन , 20 दिसंबर को केंवट प्रसंग, 21 दिसंबर को भरत चरित्र और 22 दिसंबर को सुंदरकांड की झलक कथा के साथ श्रवण कराया जायेगा। इस भव्य श्री राम कथा का आयोजन अजीत वर्मा, डॉ अनूप जायसवाल मां काली सेवा समिति द्वारा करवाया जा रहा है। कथा का समय दोपहर 1 बजे निर्धारित की गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *