सक्ती- शक्ति शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर से 10 जनवरी से 13 जनवरी तक श्याम भक्तों ने 130 किलोमीटर की श्री भाटली श्याम मंदिर की पैदल यात्रा की थी, तथा पैदल जाने वाले श्याम प्रेमियों को शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर से रवाना किया गया था, एवं 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा शक्ति से मालखरौदा, डभरा,चंद्रपुर,बोंदा, सरिया होते हुए भटली तक की गई थी, तथा यात्रा मार्ग में जगह-जगह श्याम भक्तों ने उनका स्वागत भी किया था, एवं भटली जाने वाले इन सभी पैदल यात्रियों का श्री बालाजी सेवा परिवार सक्ती की ओर से सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया, तथा इस दौरान श्री बालाजी सेवा परिवार ने बताया कि यह शक्ति अंचल के लिए बाबा श्याम की सेवा में एवं उनकी भक्ति में एक अनुकरणीय प्रयास है, कि पहली बार भटली श्याम तक की पैदल यात्रा श्याम भक्तों ने की है, तथा आने वाले वर्षों में भी इसी तरह से यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी, इस दौरान श्री बालाजी सेवा परिवार शक्ति के अभिषेक अग्रवाल, राजेश शर्मा घड़ी वाले महाराज,आतिश अग्रवाल,सोनू अग्रवाल महाकाल,सहित काफी संख्या में श्याम प्रेमी मौजूद रहे