तिल्दा नेवरा सरोरा रोड स्थित प्राचीन बगदाई माता मंदिर परिसर मे बाबा भोलेनाथ की आशिम कृपा से मां बगदाई मंदिर प्रांगण मे श्री शिव लिंग मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है अतः आप सभी भक्त गणो से निवेदन है। भगवान भोले नाथ की जीर्णो द्धार प्राण प्रतिष्ठा में सपरिवार इष्ट मित्रो सहित कार्यक्रम मे उपस्थित होकर पुन्य के भागीदार बने कार्यक्रम आज दिनांक 09/12/23 शनिवार गौरी गणेश पूजन नाम मंत्र एंव महामृत्युंजय जाप 10/12/23 रविवार को
शिवमहाअभिषेक एंव हवन
11/12/23 सोमवार दोपहर 12 बजे शिव महाअभिषेक एंव सहस्त्रार्चन ओम नमः शिवाय के साथ श्री शिव स्थापना
दिन सोमवार दिनांक 11/12/23 दोपहर 1:30 से भण्डारा प्रसाद वितरण का आयोजन आयोजन समिति मां बगदाई मंदिर सेवा समिति जय नंदन झा , संजय राव , रवि शंकर हाथगईया , बंटी अग्रवाल , बलमुकुंद ,पवन नामदेव , मुन्ना केशरवानी ,जी द्वारा किया जायेगा