तिल्दा नेवरा, तिल्दा इकाई के तत्वाधान में पीड़ित मानव सेवा प्रकल्प स्वास्थ शिविर का सात दिवसीय आयोजन यह स्वास्थ शिविर 24 सितम्बर से 30 सितंबर तक प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्री श्याम कुंज मदनवाड़ा बाजार पारा वार्ड क्रमांक 12 श्याम मंदिर के पीछे नेवरा में चल रहा है स्वास्थ शिविर में एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन मैग्नेटिक एवं सुजोग थैरेपी द्वारा इलाज किया जायेगा मात्र 100 रूपये के पंजीयन शुल्क में 7 दिवस तक लाभ लिया जा सकता है शिविर में प्रत्येक व्यक्ति का 15 से 20 मिनट तक प्रतिदिन इलाज किया जा रहा है पंजीयन हेतु 8770036330 -9300618718 -9300833319 -9131446846 -में संपर्क किया जा सकता है