बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिर से चर्चा में आ गई हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहती हैं. वहीं, अब श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. उनके हाल ही में किए गए एक क्रिप्टिक पोस्ट से लग रहा है कि उनका X अकाउंट हैक हो गया है.
बता दें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के क्रिप्टिक पोस्ट उनके एक्स अकाउंट पर शेयर की गई है. इस पोस्ट में श्रद्धा ने लिखा, ‘ईजी $28. जीजी’. इस पोस्ट के तुरंत बाद कमेंट बॉक्स में फैंस के सवालों की बाढ़ आ गई है. फैंस कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस का अकाउंट हैक हो गया है?
हालांकि अभी तक श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. साथ ही उनके मैनेजर की ओर से भी कुछ नहीं कहा गया है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से पहले भी बड़ी-बड़ी हस्तियों का X अकाउंट हैक हो चुका है. हाल ही में श्रेया घोषाल का अकाउंट हैक हो गया था. सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की थी.
बता दें कि पिछले साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ से श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की ‘स्त्री 2’ भी लिस्ट में शामिल हो गई थी. फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है.