कोरबा। जिले में मिस ब्रांडिंग का सामान बेचने वाले 3 दुकानदारों पर कार्रवाई हुई है। खाद्य, औषधि व सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। जहां जांच के दौरान मिस ब्रांडिंग सहित कई अन्य खामियां पाई गईं। एडीएम कोर्ट ने मोहनम बिग बाजार के तीन संचालकों पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसी कार्रवाई में रेट्स फर्म सुभाष चौक और देवांगन होटल टीपी नगर में सब स्टैंडर्ड सामान मिलने पर प्रकरण बनाए गए।
एडीएम कोरबा मनोज बंजारे ने दोनों प्रतिष्ठानों पर 10-10 हजार रुपए की पेनाल्टी लगाई। मोहनम बिग बाजार का संचालन जमनीपाली मोहन जैन, गौरव जैन और सुरेन्द्र जैन द्वारा किया जाता है। विभागीय टीम ने साल 2022-23 में प्रतिष्ठान में छापेमारी की थी। इस मामले में दो अलग-अलग प्रकरण बनाए गए। एक प्रकरण की सुनवाई एडीएम कटघोरा अनुपम तिवारी के कोर्ट में हुई, जिसमें तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।