सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस रॉयल शादी की फोटो अब सामने आ गई हैं. सामने आए फोटोज में शोभिता धुलिपाला सोने से लदीं ज्वैलरी और गोल्डन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. नागार्जुन अपने बेटे को मंडप में बैठा देख मुस्कुराते दिखे हैं.
बता दें कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) की शादी की फोटोज सामने आने के बाद फैंस इन दोनों सेलेब्स को शादी की बधाई दे रहे हैं. शादी में एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी. साथ ही गले में एक सोने का चोकर, रानी हार, माथा पट्टी, कानों में बड़ी बालियां और नाक में नथनी पहन रखा था.
वहीं, अगर बात दुल्हे राजा की किया जाए तो नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) सफेद धोती कुर्ता और माथे पर तिलक लगाए नजर आए हैं. मंडप से सामने आए तस्वीरों में नागार्जुन अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. उसी मंडप में पंडित माइक पर मंत्र पढ़ते नजर आए. बैकग्राउंड में सुंदर फूलों की सजावट दिखाई दे रही है. इस सजावट के लिए लाल, पीले और सफेद फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही ग्रैड वेडिंग
बता दें कि नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) की शादी हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अन्नपूर्णा स्टूडियो में हो रही है. दोनों की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई. शादी का मुहुर्त बुधवार रात 8.15 बजे था.