तिल्दा नेवरा ग्राम पंचायत नवागांव के वार्ड क्रमांक 7 के पंच प्रत्याशी शिव प्रसाद साहू विजयी हुये । उन्होंने वार्डवासियों का आभार जताया है।
सिमगा ब्लॉक के जनपद पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में वार्ड क्रमांक 7 के पंच पद से विजयी हुए शिवप्रसाद साहू ने कहा की मेरे वार्ड के मतदाताओं ने जो मेरे उपर विश्वास कर मुझे पंच पद में विजय दिलाया है। उन पर मै खरा उतरूंगा । वार्ड के विकाश के लिए मै हमेश अग्रसर रहुंगा गांव के समस्त एवं वार्ड क्रमाक 7 के मतदाताओं के प्रति अभार वंदन कर कोटी कोटी प्रणाम करता हूँ । जो की वार्डवासियों ने मुक्षे पंच पद के लायक समक्षकर मुक्षे विजय श्री दिलाया है। मैं आप सभी के विश्वास में खरा उतरूंगा और मैने जो वादा आप लोगों से किया है, उसे पुरे मनोयोग बिना स्वार्थ व पक्षपात के पुरा करने में जी- जान लगा दूंगा। हमेशा आप लोगों का सहयोग ही मेरा संबल रहेगा। पुनः गांव एवं वार्ड के सभी मतदाता भाईयो-बहनों, शुभचिंतको, मित्रों एवं चुनाव मे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों के प्रति हृदय से अभार व्यक्त करता हूँ।