शिवांगी जोशी इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में शिवांगी जोशी का सफर खत्म हो रहा है। इस शो में नायरा और सीरत की भूमिका निभाने के कारण उन्हें अपार लोकप्रियता मिली। वहीं मोहसिन खान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद किया जाता थाl। हालांकि अब फैंस दोनों को काफी मिस करने वाले हैl हाल ही में मोहसिन ने अपने ट्रैक की शूटिंग पूरी कर ली है, वहीं शिवांगी भी जल्द ही अपनी शूटिंग पूरी करने वाली है।
एक इंटरव्यू में शिवांगी ने शो से अलविदा होने पर अपनी बात कही है। शिवांगी ने कहा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और सीरत की भूमिका निभाते हुए मुझे दर्शकों से जो प्यार और सराहना मिली हैl इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। मैं राजन शाही सर, स्टार प्लस, शो को, मेरे सह-कलाकारों और इसे बनाने वाले लोगों का आभार व्यक्त करती हूंl मुझे अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद। मैं इससे अधिक कुछ और नहीं चाह सकती थी।’
शिवांगी ने आगे कहा, ‘इन सभी के बिना मैं आज जो हूं वह नहीं बन पाती। मेरे लिए इस शो का हिस्सा बनने का अवसर मिलना ऐतिहासिक और अविश्वसनीय है और अंत में मैं मेरे फैंस का आभार व्यक्त करती हूं। नायरा और सीरत को पसंद करने के लिए और अंत तक हमारे साथ बने रहने के लिए। मैं इसे सबसे ज्यादा मिस करूंगी।’
शिवांगी जोशी टीवी कलाकार हैl उन्हें इस भूमिका से काफी लोकप्रियता मिली थीl हालांकि अब उन्होंने शो को अलविदा कह दिया हैl शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl शिवांगी जोशी के फैंस फोटो को लेकर काफी उत्साहित रहते हैl वह अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया पर बातचीत भी करती हैl