रायपुर के अंतर्गत मंदिर हसौद में राखी के ही दिन हुए दो बहनों के साथ हूए बलात्कार की घटना को लेकर शिवसेना के द्वारा बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आरोपियों का पुतला दहन कर फांसी की मांग

रायपुर, मंदिर हसौद में राखी के ही दिन हुए दो बहनों के साथ हूए बलात्कार की घटना को लेकर रायपुर जिला इकाई शिवसेना के द्वारा बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर आरोपियों का पुतला दहन कर फांसी की मांग की गई है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया की राखी के दिन महासमुंद से राखी बाधकर दोनों बहन रायपुर की ओर आ रही थी तभी आरोपियों ने लूटपाट की इरादे से बीच सड़क पर उन्हें रोककर लूटपाट की गई एवं उनके साथ जबरदस्ती किया / मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर लव तिवारी लक्ष्मी ध्रुव घनश्याम निषाद जैसे 10 आरोपियों मिलकर दोनों बहनों को सुनसान इलाके पर ले जाकर उनके साथ बलात्कार किया यह घटना छत्तीसगढ़ एवं पूरे देश के लिए एक जगन अपराध है इसको लेकर शिवसेना द्वारा रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर उन आरोपियों का पुतला पुकार फांसी की मांग की गई एवं मांग पूरी नहीं होने पर छत्तीसगढ़ बंद करने की आवाहन किया गया एवं ऐसे आरोपियों को किसी भी तरह से कोई सहायता न दी जाए इसकी भी मांग रखी गई ऐसे अपराध शासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं की एक ऐसा अपराधी जो कुछ दिन पहले अगर जेल से छूट कर आता है तो क्या पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है उस पर निगरानी रखें परंतु यह शासन प्रशासन की चूक है जो इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया इसलिए सूचना मांग करती है कि ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है एवं ऐसे अपराधों को आगे ना बढ़ाने के लिए ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा दे देना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव रेशम लाल जांगड़े जी संतोष शुक्ला जी सुरज साहू, कृष्णा यादव जी संजय नाग जी विकास ठाकुर, हिमांशु शर्मा आशिष परेडा महिला सेना नेहा तिवारी संतान रात्रे हिरामणी यदु साईं प्रजापति सुरेंद्र यादव संजय सोनकर निलेश मानिकपुरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *